तीसरी आंख की निगरानी में होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा | कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन सतर्क | Palamu News

तीसरी आंख की निगरानी में होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन सतर्क।

Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर , 4 अप्रैल 2025 : अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025, 5 अप्रैल को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा संपन्न कराई जाएगी। पलामू जिले में इस प्रतिष्ठित परीक्षा का केंद्र एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मेदिनीनगर ( डाल्टनगंज) को बनाया गया है। परीक्षा के दौरान कदाचार मुक्त और निर्बाध परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

कक्षा 6 और 9 के लिए होगी परीक्षा
इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के 33 सैनिक स्कूलों और 40 नए सैनिक स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। इस केंद्र पर कक्षा 6 के 279 और कक्षा 9 के 78 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का समय इस प्रकार रहेगा :

कक्षा 6 – प्रवेश समय: 12:00 बजे, परीक्षा समय: 2:00 PM – 4:30 PM

कक्षा 9 – प्रवेश समय: 12:00 बजे, परीक्षा समय: 2:00 PM – 5:00 PM

कड़ी निगरानी, तीसरी आंख रखेगी नजर
सिटी कोऑर्डिनेटर एवं एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. जी.एन. खान ने बताया कि परीक्षा के दौरान CCTV कैमरों (तीसरी आंख) और बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के माध्यम से सख्त निगरानी रखी जाएगी। छात्रों के प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, स्कूल आईडी आदि की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाएगा।

सख्त नियम, अनुशासन सर्वोपरि
परीक्षार्थियों को केवल काले/नीले बॉल पॉइंट पेन और पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, पेजर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, बेल्ट, गॉगल्स, आभूषण या खाद्य पदार्थ परीक्षा केंद्र में ले जाना सख्त वर्जित है।

प्रशासन का सहयोग, शांतिपूर्ण परीक्षा का संकल्प।

डॉ. खान ने बताया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन से दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती का आश्वासन मिला है। उन्होंने परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने यह भी कहा कि, "हम चाहते हैं कि पलामू के छात्र इस परीक्षा के माध्यम से NDA पुणे, इंडियन नेवल अकादमी और अन्य सैन्य संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर देश की सेवा करें।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?