Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज जी की 161वीं जयंती श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाई गई |

Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर । 19 अप्रैल 2025।
एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डाल्टनगंज में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के प्रथम प्रधानाचार्य महात्मा हंसराज जी की 161वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय परिसर में आयोजित प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में महात्मा हंसराज जी के जीवन और उनके अद्वितीय योगदान को याद किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र-आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डॉ. जी.एन. खान ने महात्मा हंसराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके उपरांत विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी महापुरुष के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. खान ने कहा कि महात्मा हंसराज जी ने 25 वर्षों तक अवैतनिक प्राचार्य के रूप में डी.ए.वी. संस्थाओं की सेवा की और महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि 1886 में लाहौर में स्थापित प्रथम डी.ए.वी. स्कूल आज एक विशाल शिक्षा-परिवार का रूप ले चुका है, जिसमें देशभर में 970 से अधिक विद्यालय एवं उच्च शिक्षा संस्थान शामिल हैं।

डॉ. खान ने महात्मा हंसराज जी की निस्वार्थ सेवा और त्याग का उल्लेख करते हुए कहा कि वे हमेशा दो कलमें रखते थे — एक संस्था कार्य हेतु और दूसरी निजी उपयोग के लिए। उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन को डी.ए.वी. की प्रगति और आर्य समाज के सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार में समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री विद्या वैभव भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक श्री कन्हैया राय एवं शिक्षिका श्रीमती प्रियंका रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार, श्रीमती मीनाक्षी करण, श्री नीरज श्रीवास्तव एवं श्री ए.के. पांडे सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार ने महात्मा हंसराज जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और उनके जीवन मूल्यों को विद्यार्थियों तक पहुँचाने का संदेश दिया।

खबरों में बने रहने के लिए अभी जुड़ें !

हमारे व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर अपने नाम और पता के साथ मैसेज करें । और पाएं हर छोटी-बड़ी खबर का ताज़ा अपडेट सीधे अपने मोबाइल पर। साथ ही, हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल "The Palamu Guru" को फ़ॉलो करें, लाइक करें और महत्वपूर्ण खबरों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
+91 95237 43995

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?