धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?
Repoted By : Prabhu Dayal Tiwary
Location : Medininagar, Palamu
एक ओर जहां ग्रामीण अपने मंदिर की धरोहर को सहेजने के लिए एकजुट हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे अपनी निजी जागीर बनाने की कोशिश में जुटे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं रेड़मा गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर की, जहां निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जा जमाने की साजिश का खुलासा हुआ है।
गोपनीय तरीके से मंदिर का ट्रस्ट बनाकर उस पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक शिवध्यान तिवारी और वामपंथी नेता रुचीर तिवारी इस साजिश के पीछे हैं। पूरा गांव इस प्रयास का कड़ा विरोध कर रहा है, क्योंकि मंदिर किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे गांव की धरोहर है।
मंदिर समिति के सदस्ययों का कहना है की मंदिर का रखरखाव पहले से ही मंदिर विकास समिति कर रही है, फिर निजी ट्रस्ट बनाने की जरूरत क्यों? ये लोग बस मंदिर की करोड़ों की संपत्ति हड़पना चाहते हैं । मंदिर का प्रबंधन पूरे ग्रामवासियों की आमसभा के जरिए तय होता है, न कि कुछ गुप्त चालों से। ऐसे में शिवध्यान तिवारी और रुचीर तिवारी की ये हरकतें पूरे गांव की आस्था पर चोट कर रही हैं ।
शिवध्यान तिवारी और रुचीर तिवारी गुपचुप तरीके से मंदिर की 2.39 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा जमाना चाहते हैं। जब मंदिर कमेटी इस कब्जे को हटाने की कोशिश करती है, तो ये लोग दुर्व्यवहार और मारपीट पर उतर आते हैं।
हम मंदिर के विकास और देखरेख के लिए हमेशा से समर्पित रहे हैं। जो लोग इसे निजी संपत्ति बनाना चाहते हैं, उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। मंदिर विकास समिति के पदाधिकारियों का चुनाव खुली बैठक में होता है, और बहुत जल्द नए ट्रस्ट का गठन ग्रामसभा की सहमति से किया जाएगा। लेकिन कुछ लोग अपनी चालबाजी से इसे हड़पना चाहते हैं। हम इस मंदिर पर किसी की गिद्ध दृष्टि नहीं पड़ने देंगे। ये हमारी आस्था है, हमारी धरोहर है।
अब सवाल उठता है की क्या ठाकुरबाड़ी मंदिर की ये लड़ाई गांववालों की एकजुटता से जीत जाएगी, या फिर निजी स्वार्थ के खेल में धरोहर की बलि चढ़ जाएगी? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन गांव की एकजुटता इस लड़ाई में एक बड़ा संदेश जरूर दे रही है ।
इस दौरान मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विजय तिवारी अधिवक्ता,ललन तिवारी, सुनील तिवारी,अजय तिवारी, मुरारी तिवारी,बसंत तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी,युगल किशोर तिवारी,यशवंत तिवारी,अशोक तिवारी,बृजमोहन तिवारी,उमेश तिवारी,अजय तिवारी,श्री राम चरित मानस यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष दिलीप तिवारी,मंटू,सामाजसेवी दीपक तिवारी,नवीन तिवारी,अभिषेक तिवारी,अखिलेश तिवारी,दिलीप त्रिपाठी,मनीष तिवारी रिंकू, प्रवीण तिवारी बंटू,आलोक पाण्डेय,रौशन तिवारी,रिंकू पाण्डेय,मिंटू तिवारी,आलोक तिवारी,मनीष पांडेय,बबलू तिवारी,शशि तिवारी,यशवंत तिवारी अधिवक्ता,अनुपम तिवारी व कमल किशोर तिवारी,पंकज तिवारी,राकेश तिवारी,अप्पू तिवारी,अजित तिवारी,अमित तिवारी व अशुतोष तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में मंदिर समिति के सदस्य के अलावे ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment