माननीय को लगा साइबर ठगी का चूना, फॉर्च्यूनर नीलामी के नाम पर ठगे 1.27 लाख | The Palamu Guru
फॉर्च्यूनर के लालच में विधायक फंसे !
WhatsApp पर दिखाया सपना, उड़ा दिए लाखों |
पांकी (पलामू), 1 जुलाई :
पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता साइबर ठगों का शिकार हो गए हैं। वाहन नीलामी में भाग लेने का झांसा देकर ठगों ने विधायक से 1.27 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में विधायक ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
कैसे हुई ठगी: पूरा घटनाक्रम
विधायक शशिभूषण मेहता ने बताया कि वे 26 जून को लोकसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई गए हुए थे। उसी दिन सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रितेश नामक जीएसटी अधिकारी बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जब्त गाड़ियों की नीलामी हो रही है। रितेश ने विधायक को व्हाट्सएप के जरिए फॉर्च्यूनर समेत कई जब्त गाड़ियों की तस्वीरें भेजीं।
रितेश ने फॉर्च्यूनर की कीमत 12.70 लाख रुपये बताई और कहा कि नीलामी में भाग लेने के लिए पहले 10 प्रतिशत यानी 1.27 लाख रुपये एडवांस के रूप में जमा करने होंगे। इसके बाद रितेश ने एक अन्य व्यक्ति अनूप का नंबर शेयर किया। जब विधायक ने अनूप से संपर्क किया तो उसने आकाश सिन्हा नाम के व्यक्ति का बैंक खाता नंबर भेजा।
विधायक ने अपने निजी सहायक सरोज कुमार चटर्जी से उस खाते में 1.27 लाख रुपये ट्रांसफर करवा दिए। पैसे ट्रांसफर होते ही ठगों ने एक फर्जी रसीद भेज दी और फिर सभी संपर्क नंबर बंद हो गए।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ने साइबर थाना, में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब इस पूरे साइबर फ्रॉड की गहन जांच में जुट गई है। बैंक अकाउंट नंबर, कॉल डिटेल्स और पैसे की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।
सावधानी जरूरी
यह घटना एक बार फिर बताती है कि साइबर अपराधी अब आम जनता ही नहीं, जनप्रतिनिधियों को भी शिकार बना रहे हैं। किसी भी ऑनलाइन सौदे या लेन-देन से पहले उसकी पुष्टि और गहन जांच बेहद जरूरी है।
Comments
Post a Comment