कुएं में गिरे लोटे ने छीनी दो ज़िंदगियाँ | The Palamu Guru

कुएं में लोटा गिरा... दम घुटने से पिता-पुत्र की गई जान, सहियारा गांव में छाया मातम |
पलामू/हुसैनाबाद:
हुसैनाबाद अनुमंडल के बड़ेपुर पंचायत अंतर्गत सहियारा गांव में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। एक सूखे कुएं में गिरे लोटे को निकालने के क्रम में पिता-पुत्र की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहियारा गांव निवासी एक व्यक्ति का लोटा कुएं में गिर गया था। लोटा निकालने के लिए पहले पुत्र कुएं में उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर पिता भी उसे देखने नीचे उतर गए। लेकिन कुएं के भीतर जहरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी से दोनों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। हुसैनाबाद एसडीओ गोरांग महतो, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुनील वर्मा, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. विनेश कुमार एवं डॉ. विकास कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और प्रशासन के सहयोग से शवों को कुएं से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?