फाइलें, रजिस्टर, केस डायरी...सबकुछ खंगाला डीआईजी ने, बोले– जनता को चाहिए न्याय, न कि तारीख पर तारीख | The Palamu Guru

डीआईजी ने किया लेस्लीगंज डीएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण, दलित उत्पीड़न मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश |

मेदिनीनगर, पलामू | The Palamu Guru :

रविवार को पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने लेस्लीगंज स्थित डीएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय संचालन की व्यवस्थाओं, अभिलेखों, केस डायरी, और लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की। डीआईजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन पुलिस प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएसपी को निर्देशित किया कि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए और आमजन से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लंबित मामलों का जल्द और प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
दलित परिवार से मारपीट मामले पर सख्ती |

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने हाल ही में घटित एक दलित परिवार से मारपीट के गंभीर मामले को लेकर विशेष संज्ञान लिया। उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि "ऐसे मामलों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों में कानून का भय होना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

डीआईजी ने संबंधित थाना प्रभारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत |
निरीक्षण के दौरान डीआईजी नौशाद आलम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?