शहीदों की स्मृति में समर्पित — पलामू पुलिस ने किया खेल परिसर का लोकार्पण, बना प्रेरणा का प्रतीक | The Palamu Guru

शहीदों को समर्पित – खेल के मैदान में गूँजा बलिदान का सम्मान |

Reported By : The Palamu Guru

पलामू मेदिनीनगर | पलामू पुलिस ने शहीद आईपीएस अधिकारियों की स्मृति में दो नवनिर्मित खेल परिसरों — बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट — का भव्य लोकार्पण किया। यह आयोजन पुलिस लाइन, मेदिनीनगर में हुआ, जहां भावनाओं और श्रद्धा का संगम देखने को मिला।
बास्केटबॉल कोर्ट को शहीद आईपीएस अजय कुमार सिंह और बैडमिंटन कोर्ट को शहीद आईपीएस अमरजीत बलिहार को समर्पित किया गया है — दो ऐसे वीर अधिकारी जिन्होंने देश सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
एसपी रीष्मा रमेशन, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, एएसपी राकेश कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अधिकारियों ने युवाओं से खेलों को अपनाने और अनुशासित जीवनशैली को बढ़ावा देने की अपील की।

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा, यह खेल परिसर केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि हमारे शहीदों के सम्मान में समर्पित एक स्थायी स्मारक है। आने वाली पीढ़ियाँ यहाँ से प्रेरणा लेंगी कि देश सेवा ही सर्वोच्च धर्म है।
एसपी अंजनी अंजन ने अपने संबोधन में कहा, यह परिसर बलिदान की जीवंत मिसाल है। शहीद अजय कुमार और अमरजीत बलिहार जैसे अधिकारी हमें याद दिलाते हैं कि वर्दी केवल अधिकार नहीं, कर्तव्य और बलिदान का प्रतीक है।
इस अवसर पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, रेहला और भारत वाणिज्य स्ट्रेन प्रा. लि. सहित जिले के थाना प्रभारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने निर्माण में अहम भूमिका निभाई।

पलामू पुलिस ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?