शहीदों की स्मृति में समर्पित — पलामू पुलिस ने किया खेल परिसर का लोकार्पण, बना प्रेरणा का प्रतीक | The Palamu Guru
शहीदों को समर्पित – खेल के मैदान में गूँजा बलिदान का सम्मान |
Reported By : The Palamu Guru
बास्केटबॉल कोर्ट को शहीद आईपीएस अजय कुमार सिंह और बैडमिंटन कोर्ट को शहीद आईपीएस अमरजीत बलिहार को समर्पित किया गया है — दो ऐसे वीर अधिकारी जिन्होंने देश सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
एसपी रीष्मा रमेशन, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, एएसपी राकेश कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। अधिकारियों ने युवाओं से खेलों को अपनाने और अनुशासित जीवनशैली को बढ़ावा देने की अपील की।
एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा, यह खेल परिसर केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि हमारे शहीदों के सम्मान में समर्पित एक स्थायी स्मारक है। आने वाली पीढ़ियाँ यहाँ से प्रेरणा लेंगी कि देश सेवा ही सर्वोच्च धर्म है।
एसपी अंजनी अंजन ने अपने संबोधन में कहा, यह परिसर बलिदान की जीवंत मिसाल है। शहीद अजय कुमार और अमरजीत बलिहार जैसे अधिकारी हमें याद दिलाते हैं कि वर्दी केवल अधिकार नहीं, कर्तव्य और बलिदान का प्रतीक है।
इस अवसर पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज, रेहला और भारत वाणिज्य स्ट्रेन प्रा. लि. सहित जिले के थाना प्रभारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
पलामू पुलिस ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया है।
Comments
Post a Comment