Live Darshan | Redma से जनकपुरी तक – रथयात्रा महोत्सव की भव्य झलक | The Palamu Guru

श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2025: रेडमा ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकलेगी भव्य शोभायात्रा, धर्म व आस्था का उमड़ेगा सैलाब |


मेदिनीनगर (पलामू), 27 जून 2025:
धर्म, भक्ति और सांस्कृतिक परंपरा के अनूठे संगम का प्रतीक श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2025 इस वर्ष 27 जून को अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। पलामू जिले के प्रसिद्ध रेडमा ठाकुरबाड़ी मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी की भव्य रथयात्रा शाम 4 बजे आरंभ होगी, जो जनकपुरी मंदिर, पांकी रोड तक जाएगी। यह आयोजन धार्मिक आस्था, जनसमुदाय की सहभागिता और सांस्कृतिक समृद्धि का एक अनुपम उदाहरण बनेगा।

🔶 महोत्सव की तैयारी जोरों पर

भगवान श्री जगन्नाथ महाराज रथयात्रा समिति, रेडमा ठाकुरबाड़ी द्वारा आयोजित इस महोत्सव की तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं। समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप तिवारी ‘मिंटू’ के नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है। मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी, फूलों की सजावट और पारंपरिक कलात्मक झांकियों से सजाया जा रहा है।

🛕 धार्मिक महत्त्व और परंपरा

श्री जगन्नाथ रथयात्रा एक पवित्र वैष्णव परंपरा है, जो हर वर्ष आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान श्रीजगन्नाथ, उनके भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर नगर भ्रमण के रूप में मनाई जाती है। यह महोत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और लोक सहभागिता का पर्व भी है।

🚩 रथयात्रा का मार्ग और उत्सव

रथयात्रा रेडमा ठाकुरबाड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों (रेडमा चौक ) से होते हुए पांकी रोड स्थित जनकपुरी मंदिर तक पहुंचेगी। रथ के साथ चलने वाले श्रद्धालु भजन-कीर्तन, शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीतों के माध्यम से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देंगे। महिलाओं, बच्चों, युवाओं से लेकर वृद्ध श्रद्धालुओं तक का समर्पण इस आयोजन में देखा जाएगा।

👨‍👩‍👧‍👦 आमंत्रण और भागीदारी

समिति की ओर से आम जनता, श्रद्धालुजनों, परिवारों और मित्रों को महोत्सव में शामिल होकर भगवान श्रीजगन्नाथ के रथ को खींचने और पुण्य लाभ अर्जित करने का सादर आमंत्रण दिया गया है। अध्यक्ष दिलीप तिवारी 'मिंटू' ने कहा, “यह सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे जीवन में भक्ति और एकता का संदेश देने वाला दिव्य अवसर है। सभी से निवेदन है कि वे अपने परिवार व मित्रों के साथ सम्मिलित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

📷 सोशल मीडिया और लाइव प्रसारण

इस वर्ष रथयात्रा महोत्सव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, ताकि जिले और राज्य के बाहर रह रहे श्रद्धालु भी इस पावन आयोजन से जुड़ सकें। स्थानीय यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म The Palamu Guru पर इस भव्य आयोजन की विशेष झलक साझा की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?