सूचना के बाद भी नहीं चेता बिजली विभाग, टूटा तार बना दोहरी मौत का कारण | The Palamu Guru

सूचना के बाद भी नहीं चेता बिजली विभाग, टूटा तार बना दोहरी मौत का कारण |

Reported By : The Palamu Guru
पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खाडगड़ा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक दर्दनाक हादसे को जन्म दिया है। गांव में गिरे 11 हजार वोल्ट के हाईवोल्टेज तार की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों व्यक्ति बाइक से अपने किसी कार्य से जा रहे थे और रास्ते में अचानक गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए।

जानकारी के मुताबिक, हाईवोल्टेज तार टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी थी, लेकिन विभाग की ओर से न तो समय पर मरम्मत की गई और न ही बिजली आपूर्ति बंद की गई। ऐसे में यह लापरवाही सीधे तौर पर विभागीय अनदेखी और जानलेवा उदासीनता को उजागर करती है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को उठाने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचते और मुआवजे की घोषणा नहीं होती, तब तक वे शव को नहीं उठने देंगे। परिजनों ने भी सरकार और प्रशासन से मृतकों के परिजन को उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना को बेहद गंभीर और अमानवीय बताया है । लोगो का कहना है की यह पहली बार नहीं है जब बिजली विभाग की लापरवाही ने किसी की जान ली हो। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन विभाग ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया ।

इस घटना ने न केवल बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि सरकार की आपदा प्रबंधन और त्वरित राहत व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं । ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग ने ध्यान दिया होता, तो दो बेकसूर जानें न जातीं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन और विभाग इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है, और क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?