डीआईजी ने जारी किया आदेश, सीमावर्ती थानों पर लगेंगे नए संकेत बोर्ड,सूचना और सहायता के लिए नंबर भी होंगे अंकित | The Palamu Guru
डीआईजी का एक्शन प्लान: सीमावर्ती थानों पर लगेंगे नए साइनेज बोर्ड, जनता को मिलेगा त्वरित पुलिसिया संपर्क |
Reported By : The Palamu Guru
पलामू रेंज के नए डीआईजी नौशाद आलम ने पदभार ग्रहण करते ही जनता से जुड़ी समस्याओं पर फोकस करते हुए एक प्रभावी आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिलों के सभी सीमावर्ती थानों पर नवीन साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे, जिनमें आम नागरिकों की सुविधा के लिए थाना प्रभारी, डीएसपी, एसपी समेत सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित रहेंगे।
डीआईजी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती थानों के पुराने बोर्ड काफी खराब स्थिति में हैं या पूर्णतः नष्ट हो चुके हैं, जिससे लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पाती कि वे किस थाना क्षेत्र में हैं। आपात स्थिति में सही थाना से संपर्क करना आम नागरिकों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में किसी घटना या आपात स्थिति में लोग भ्रमित हो जाते हैं और समय पर पुलिस सहायता नहीं मिल पाती।इसे देखते हुए प्रत्येक थाना की सीमा पर एक स्पष्ट, नया और आधुनिक साइनेज बोर्ड लगाया जाएगा।
इस समस्या को दूर करने के लिए अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि प्रत्येक थाना सीमा पर साइन बोर्ड लगे, जिस पर संबंधित थाना/ओपी का नाम, थाना प्रभारी का नाम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर अंकित हो । इस आदेश के अंतर्गत संबंधित जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में इस कार्य को शीघ्रता से पूरा करें
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जारी इस आदेश को जनता की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। अब लोग यह आसानी से जान सकेंगे कि वे किस थाना क्षेत्र में हैं, और किसी भी आपात स्थिति में किससे संपर्क करना है।
Comments
Post a Comment