लातेहार | सलैया जंगल में भीषण मुठभेड़, जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा का अंत | The Palamu Guru
लातेहार : सलैया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा ढेर |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में जेजेएमपी के नक्सली डेरा जमाए हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पप्पू लोहरा, प्रभात लोहरा और एक अन्य नक्सली मारे गए।
Reported By : The Palamu Guru
लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया जंगल के पास शुक्रवार की देर रात पुलिस और झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में संगठन के सुप्रीमो और 10 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा मारा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में जेजेएमपी के नक्सली डेरा जमाए हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पप्पू लोहरा, प्रभात लोहरा और एक अन्य नक्सली मारे गए।
मौके से भारी मात्रा में हथियार, गोली-बारूद, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
पप्पू लोहरा झारखंड के सबसे कुख्यात नक्सलियों में से एक था, जिस पर हत्या, फिरौती, पुलिस पर हमले समेत दर्जनों गंभीर मामले दर्ज थे। उसके मारे जाने को पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है।
Comments
Post a Comment