लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पीएलएफआई सुप्रीमो सहित तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार | The Palamu Guru
लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पीएलएफआई सुप्रीमो सहित तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार |
Reported By : The Palamu Guru
लातेहार | लातेहार पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के सुप्रीमो संतोष उरांव उर्फ तूफान जी समेत तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इन नक्सलियों के पास से हथियार और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई के शीर्ष नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार और चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संतोष उरांव उर्फ तूफान जी, बालक राम और आशीष उरांव को चंदवा क्षेत्र से धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, तीनों नक्सली पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन सतर्कता और मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो देशी पिस्तौल, 7.65 बोर के चार जिंदा कारतूस, 3.15 बोर के तीन जिंदा कारतूस और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार नक्सली झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 23 नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। फिलहाल पुलिस अन्य मामलों की जांच कर रही है और इन नक्सलियों के नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा कर रही है।
एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई लातेहार पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है, जिससे क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
Comments
Post a Comment