पुलिस पिटाई से मौत का आरोप, शव के साथ परिजनों ने किया सड़क जाम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार | The Palamu Guru
पुलिस पिटाई से मौत का आरोप, शव के साथ परिजनों ने किया सड़क जाम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार |
Reported By : The Palamu Guru
लातेहार | सदर थाना क्षेत्र के जालिम खुर्द गांव के रहने वाले 55 वर्षीय दुखी प्रसाद की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार को परिजनों ने शव के साथ शहर के धर्मपुर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
परिजनों का आरोप है कि 12 मई की रात पुलिस सादे लिबास में घर में घुसी और बेरहमी से पिटाई की। महिलाओं और बच्चों तक को नहीं बख्शा गया। साथ ही मोबाइल और अन्य सामान भी पुलिसकर्मी उठा ले गए। परिजनों का दावा है कि इसी मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने के कारण दुखी प्रसाद की मौत हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही जालिम खुर्द की मुखिया सुनीता देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार और अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया।
वहीं, पुलिस ने आरोपों से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध निर्माण की सूचना पर जब टीम गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में रौशन कुमार, पिंटू कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार और जितेंद्र कुमार साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।परिजन और स्थानीय लोग इन गिरफ्तारियों को झूठा बताते हुए सभी आरोपियों पर से केस वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है।
Comments
Post a Comment