शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की मेहनत का फल, संत मरियम ने फिर रचा इतिहास | The Palamu Guru
सीबीएसई कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, संत मरियम का आयुष 95.2% के साथ बना विद्यालय टॉपर |
Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मेदिनीनगर स्थित संत मरियम स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
विद्यालय के विज्ञान संकाय में आयुष रंजन सिंह ने 95.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का गौरव हासिल किया है। वहीं, नीरज महतो ने 92.4% के साथ दूसरा स्थान और आदित्य गौरव ने 90.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय की बात करें तो अभिजीत अग्रवाल ने 71.4% अंकों के साथ टॉप किया है। मोमिना कौसर ने 66.8% और आर्यन कुमार मेहता ने 66.4% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने परीक्षा परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार का परीक्षा परिणाम कहीं अधिक बेहतर रहा है।
चेयरमैन ने आगे कहा कि संत मरियम स्कूल हर वर्ष एक नया मानक स्थापित कर रहा है, न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों में, बल्कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही विद्यालय की ओर से 12वीं कक्षा के टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिले।
इस शानदार प्रदर्शन से विद्यालय का नाम एक बार फिर गौरव से जुड़ गया है और यह साबित हो गया है कि प्रतिबद्धता, अनुशासन और लगातार मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment