मेदिनीनगर वार्ड 17 का समदा अहरा रोड हुआ दलदल में तब्दील, लोगो की बढ़ी परेशानी | The Palamu Guru

वार्ड 17 में सड़क नहीं, कीचड़ का समुंदर — लोग बोले, अभी तो मानसून बाकी है |
Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर, पलामू | ब्यूरो रिपोर्ट
मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड संख्या 17 स्थित समदा अहरा रोड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। सौंदर्यीकरण कार्य के नाम पर की गई लापरवाही का खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दो दिन की बारिश ने इस सड़क की असली हालत उजागर कर दी है। मिट्टी से भरी यह सड़क अब कीचड़ में बदल चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

सौंदर्यीकरण के नाम पर बिछाई गई परेशानी |

जानकारी के अनुसार, समदा अहरा में सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान अहरा (तालाब) से मिट्टी काटकर उसे सड़क पर ही गिरा दिया गया। यह कार्य बिना किसी ठोस योजना और निगरानी के किया गया। मिट्टी बिछाने के बाद उसे समतल करने या ऊपर से किसी प्रकार की सुरक्षात्मक परत डालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। नतीजा यह हुआ कि जैसे ही बारिश हुई, मिट्टी ने कीचड़ का रूप ले लिया और पूरी सड़क दलदल बन गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तो दो दिन की बे मौसम बारिश हुई है, असली बरसात तो अभी बाकी है। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में यह सड़क पूरी तरह आवागमन के लायक नहीं रह जाएगी।

दिन में जैसे-तैसे, रात में भारी परेशानी
इलाके के लोगों ने बताया कि दिन में तो लोग किसी तरह किनारे-किनारे से चलकर रास्ता पार कर लेते हैं, लेकिन रात के समय हालत और भी खराब हो जाती है। कीचड़ में फिसलने और गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। खासकर वे लोग जो मजदूरी कर रात में घर लौटते हैं, उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्ट्रीट लाइट बंद, अंधेरे में डर
सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़े हैं। न तो इसकी मरम्मत की गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। ऐसे में अंधेरे में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे खास तौर पर परेशान हैं।

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि अंधेरे और कीचड़ की वजह से अब वे शाम के बाद घर से बाहर निकलने में डरने लगी हैं। कई बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है, क्योंकि स्कूल वाहन इस रास्ते पर नहीं आना चाहते।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी |

वार्ड में रहने वाले लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने बिना सोच-विचार के काम कराया और अब जब परेशानी बढ़ गई है, तो कोई पूछने तक नहीं आ रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की स्थिति नहीं सुधारी गई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

बोलते लोग, सुनता कौन? अभी तो बरसात बाकी है...

झामुमो नेता दीपक तिवारी का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही से आम जनता त्रस्त हो रही है। अगर अभी स्थिति नहीं संभाली गई, तो आने वाले दिन और मुश्किल भरे हो सकते हैं।

वहीं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप तिवारी और युवावों ने बताया, “यह रोड काफी व्यस्त रहता है और आसपास के कई मोहल्लों का मुख्य मार्ग है। सौंदर्यीकरण के नाम पर कागजों में पैसा खर्च कर दिया गया लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि लोग अब इसी सौंदर्यीकरण से परेशान हैं।”

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

अब सवाल यह उठता है कि नगर निगम आखिर कब जागेगा? सड़क की हालत तो खराब हो ही चुकी है, लेकिन क्या आने वाले दिनों में इस पर ध्यान दिया जाएगा? या फिर जनता को बारिश के मौसम में यूं ही कीचड़ और दलदल से गुजरना होगा?

समदा अहरा रोड की मौजूदा स्थिति सिर्फ एक सड़क की नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं के गलत क्रियान्वयन और लापरवाही की कहानी है। दो दिन की बारिश ने ये साफ कर दिया कि विकास के दावे सिर्फ कागजों पर ही सीमित हैं। अगर जल्द ही उचित कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप ले सकती है।

The Palamu Guru आपसे वादा करता है कि हम ऐसी जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहेंगे और आपकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपके इलाके में भी कोई समस्या है, तो हमें जरूर जानकारी दें ।  

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?