रेड़मा ठाकुरबाड़ी कॉम्प्लेक्स में 'स्टाइल कलेक्शन' का भव्य शुभारंभ | ग्राहकों को मिलेगा ब्रांडेड फैशन का नया ठिकाना | Palamu News

रेड़मा ठाकुरबाड़ी कॉम्प्लेक्स में 'स्टाइल कलेक्शन' का भव्य शुभारंभ | ग्राहकों को मिलेगा ब्रांडेड फैशन का नया ठिकाना |

Reported By : The Palamu Guru 
मेदिनीनगर : रेड़मा के ठाकुरबाड़ी कॉम्प्लेक्स में शनिवार को 'स्टाइल कलेक्शन - ए ब्रांड हब' का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जेएमएम नेता अविनाश देव और समाजसेवी अभिमन्यु सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर शॉप का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि स्टाइल कलेक्शन से अब शहरवासियों को ब्रांडेड कपड़ों के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उचित मूल्य पर बेहतरीन गुणवत्ता वाले परिधान यहां उपलब्ध रहेंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने प्रोपराइटर और कर्मचारियों को ग्राहकों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते हुए उनकी पसंद और आवश्यकता के अनुरूप सेवाएं देने की सलाह दी।

समाजसेवी अभिमन्यु सिंह ने स्टाइल कलेक्शन के शुभारंभ को व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि थोक और खुदरा ग्राहकों दोनों को इसका लाभ मिलेगा।

स्टाइल कलेक्शन के प्रोपराइटर एवं जेएमएम युवा नेता दीपक तिवारी ने बताया कि यहां शर्ट, फॉर्मल पैंट, जींस, ट्राउजर, टी-शर्ट, बच्चों के कपड़े, बेल्ट, परफ्यूम समेत प्यूमा, रीबॉक, कैंपस जैसे बड़े ब्रांड के जूते भी बेहद किफायती दर पर उपलब्ध हैं। दीपक तिवारी ने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे शॉप पर आकर विशेष उद्घाटन छूट और उच्च गुणवत्ता का लाभ उठाएं।

उद्घाटन के बाद हजारों ग्राहकों ने स्टाइल कलेक्शन में खरीदारी का आनंद लिया। ग्राहकों और अतिथियों को विशेष उद्घाटन ऑफर का लाभ भी दिया गया।

कार्यक्रम में, 
जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, विभाकर नारायण पांडेय,समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, झामुमो नेता कमाल खां, भाजपा नेता अजय तिवारी, पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला, समाजसेवी संजय साहनी, साहब सिंह नामधारी, सुनील तिवारी, मुरारी तिवारी, अमित जायसवाल, दिलीप तिवारी, राकेश तिवारी समेत जिले के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?