पलामू में दंपत्ति को मारी गोली, एक हमलावर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा | Palamu News

पलामू में दंपत्ति को मारी गोली, एक हमलावर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा।
Reported By : The Palamu Guru

पलामू | पलामू से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक दंपत्ति को गोली मार दी है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि कजरी गांव के रहने वाले 50 वर्षीय रामा सिंह को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी, जबकि उनकी पत्नी बबीता देवी के हाथ में गोली लगी है। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेदिनीनगर MMCH अस्पताल लाया गया है।घटना के बाद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है । वहीं रामा सिंह और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रही है। आगे की अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?