मेदिनीनगर में भीषण पेयजल संकट पर आशीष भारद्वाज का बड़ा कदम, सेकेंड फेज पाइपलाइन कार्य का किया निरीक्षण, नगर निगम और जुडको पर उठाए सवाल | Palamu News
मेदिनीनगर में भीषण पेयजल संकट पर आशीष भारद्वाज का बड़ा कदम, सेकेंड फेज पाइपलाइन कार्य का किया निरीक्षण, नगर निगम और जुडको पर उठाए सवाल |
Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर | शहर में भीषण पेयजल संकट के समाधान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता आशीष भारद्वाज लगातार सक्रिय हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को जुडको द्वारा संचालित सेकेंड फेज पाइपलाइन परियोजना का निरीक्षण किया। साथ ही हाउसिंग कॉलोनी स्थित कार्यालय में जाकर परियोजना से जुड़ी तमाम जानकारियाँ लीं।
आशीष भारद्वाज ने मौके पर सत्रह एमएलटी क्षमता के डब्ल्यूटीपी का भी जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि शहर लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहा है। इसी के समाधान के लिए उन्होंने पिछले वर्ष "पानी यात्रा" की थी और सरकार को कई मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा था। उन्हीं मांगों में एक प्रमुख मुद्दा सेकेंड फेज पाइपलाइन कार्य शुरू करने का था, जो हाल ही में आरंभ हुआ है।
उन्होंने जानकारी दी कि 172 करोड़ की इस परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। लेकिन जिस गति से काम हो रहा है, उसमें समय पर काम पूरा होना मुश्किल दिख रहा है। पंपू कल में एक 37 एमएलटी इंटेक वेल और चार जल टंकी बननी है, जिनमें एक टंकी का स्थान अब तक निर्धारित नहीं हो सका है। नगर निगम अब तक इसके लिए ज़मीन उपलब्ध नहीं करा पाया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि सेकेंड फेज पाइपलाइन एस्टीमेट में 412 किलोमीटर एरिया में पाइप बिछाने की योजना थी, लेकिन फिलहाल केवल 212 किलोमीटर का ही टेंडर हुआ है। शेष इलाके का क्या होगा, इसका जवाब नगर निगम को देना चाहिए।
नए जुड़े वार्ड — 1, 2, 3, 9, 10 आदि को इस योजना से बाहर रखे जाने पर भी श्री भारद्वाज ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में पीएचडी द्वारा काम कराया जाना है, लेकिन विगत पांच वर्षों से पीएचडी के अधूरे और दिखावटी काम का हश्र सभी देख चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पेयजल संकट मेदिनीनगर के लिए बेहद गंभीर समस्या है। जब तक कोयल नदी को बाँध कर जल भंडारण नहीं किया जाएगा, समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है।
श्री भारद्वाज ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर इन तमाम गड़बड़ियों को ठीक कराने और शहर में जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन भी दिया।
मौके पर विहान पांडेय, सूरज सिंह, प्रभात सिंह, रिशु दुबे, आकाश विश्वकर्मा, राहुल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।
खबरों में बने रहने के लिए अभी जुड़ें !
हमारे व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर अपने नाम और पता के साथ मैसेज करें । और पाएं हर छोटी-बड़ी खबर का ताज़ा अपडेट सीधे अपने मोबाइल पर। साथ ही, हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल "The Palamu Guru" को फ़ॉलो करें, लाइक करें और महत्वपूर्ण खबरों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
+91 95237 43995
Comments
Post a Comment