हनुमान जयंती पर न्यू सुरभी क्लब हमीदगंज द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद । Palamu News

हनुमान जयंती पर न्यू सुरभी क्लब हमीदगंज द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद ।

Reported By The Palamu Guru 

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर न्यू सुरभी क्लब हमीदगंज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब के मुख्य संरक्षक अभिषेक सिंह एवं अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने फीता काटकर किया और प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की ।

न्यू सुरभी क्लब की स्थापना वर्ष 2009 में की गई थी और तब से यह क्लब लगातार सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। रामनवमी पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन इस क्लब की वार्षिक परंपरा बन चुकी है। क्लब के कार्यकर्ताओं की मेहनत और निष्ठा से यह आयोजन हर साल और भव्य होता जा रहा है। क्लब द्वारा हर वर्ष बनाई जाने वाली आकर्षक रथ यात्रा भी नगरवासियों के बीच विशेष लोकप्रियता रखती है, जिसे देखकर हर कोई सराहना करता है।

इस वर्ष के आयोजन में विशेष अतिथियों को पगड़ी और हनुमान चालीसा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक अभिषेक सिंह, अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार चंद्रवंशी, महावीर नव युवक दल जनरल के अध्यक्ष युगल किशोर चंद्रवंशी, ज्योति पांडे, ट्विंकल गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, उपमेयर मंगल सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलू समेत क्लब के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

हर वर्ष की तरह इस बार भी भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। क्लब के इस सेवा कार्य को लेकर पूरे मोहल्ले में हर्ष और उल्लास का माहौल रहा ।


ऐसे ही खबरों में अपडेट बने रहने के लिए हमारे फेसबुक अकाउंट और हमारे यूट्यूब चैनल "The Palamu Guru" पर जाएं और हमें फॉलो, लाइक और खबरों को शेयर करें । या ख़बरों के लिए हमसे इस नंबर पर 9523743995 व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?