ग्रामीण सेविकाओं को मिला तकनीकी साथ | स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक आलोक चौरसिया | Palamu News
ग्रामीण सेविकाओं को मिला तकनीकी साथ | स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक आलोक चौरसिया |
Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तत्वाधान में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आलोक चौरसिया शामिल हुए ।
कार्यक्रम के दौरान 'गोद भराई' और 'अन्नप्राशन' जैसे महत्वपूर्ण रीतियों को भी संपन्न कराया गया। विधायक आलोक चौरसिया ने इस अवसर पर कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका समाज के उस तबके से आती हैं जहाँ अभी भी मूलभूत सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंच पाई हैं। इन्हीं के माध्यम से आज सरकारी योजनाएं दूरदराज के गांवों तक पहुंच रही हैं, इसके बावजूद राज्य सरकार इन्हें मनरेगा मजदूरों से भी कम आंक रही है।
उन्होंने वर्तमान सरकार से मांग की कि आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को उनका उचित हक और अधिकार मिलना चाहिए।
स्मार्टफोन वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि यह डिवाइस सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सेविकाओं को जिला एवं प्रखंड स्तर की योजनाओं से डिजिटल रूप में जोड़ने में मददगार साबित होगा। इससे सेविकाएं समय पर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगी और उन्हें प्रभावी रूप से लागू कर पाएंगी।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित सदर प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।
ऐसे ही खबरों में अपडेट बने रहने के लिए हमारे फेसबुक अकाउंट और हमारे यूट्यूब चैनल "The Palamu Guru" पर जाएं और हमें फॉलो, लाइक और खबरों को शेयर करें । या ख़बरों के लिए हमसे इस नंबर पर 9523743995 व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं ।
Comments
Post a Comment