श्मशान घाट की बदहाली पर भावी पार्षद प्रत्याशी ने उठाई आवाज |
टेढ़वा श्मशान घाट के सुंदरीकरण की मांग को लेकर भावी प्रत्याशी शशिकांत तिवारी ने सौंपा ज्ञापन |
Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 6 से भावी पार्षद प्रत्याशी शशिकांत तिवारी ने शुक्रवार को नगर निगम के नगर सहायक आयुक्त को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने पांकी रोड स्थित टेढ़वा श्मशान घाट के सुंदरीकरण, चारदीवारी निर्माण, साफ-सफाई व्यवस्था, चापाकल की मरम्मत तथा रोशनी की समुचित व्यवस्था के लिए लाइट लगाने की मांग की।
शशिकांत तिवारी ने कहा कि यह श्मशान घाट कई वर्षों से उपेक्षित पड़ा है, जिससे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। घाट की जर्जर स्थिति और अव्यवस्था आमजन के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने मांग की कि नगर निगम जल्द से जल्द टेढ़वा श्मशान घाट की नियमित सफाई, मजबूत चारदीवारी का निर्माण और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि यहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री तिवारी के साथ पप्पू गुप्ता, चुन्नू प्रजापति समेत दर्जनों स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने सामूहिक रूप से इस मुद्दे को उठाया और नगर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की ।
ऐसे ही खबरों में अपडेट बने रहने के लिए हमारे फेसबुक अकाउंट और हमारे यूट्यूब चैनल "The Palamu Guru" पर जाएं और हमें फॉलो, लाइक और खबरों को शेयर करें । या ख़बरों के लिए हमसे इस नंबर पर 9523743995 व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं ।
Comments
Post a Comment