सरकार की नीति बनी नक्सलियों की नई राह | पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर बोले, अब और नहीं जंगल की जिंदगी |

लातेहार में तीन हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, एसपी कुमार गौरव के समक्ष टेका हथियार |

Reported By : The Palamu Guru

लातेहार : लातेहार पुलिस को नक्सल मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय नक्सली संगठन जेजेएमपी के तीन इनामी हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है । आत्मसमर्पण करने वालों में पलेंद्र भोक्ता, प्रमोद गंझू और तुलसी गंझू का नाम शामिल है । तीनों नक्सलियों पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली घटनाओं में शामिल रहने का आरोप था और इन पर प्रत्येक पर एक-एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह आत्मसमर्पण पुलिस के बढ़ते दबाव और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ से प्रभावित होकर हुआ है। बताया जाता है कि तीनों नक्सली शुरुआत में टीएसपीसी संगठन में शामिल हुए थे, लेकिन बाद में जेजेएमपी में शामिल होकर नक्सली गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

लातेहार एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में लगातार चलाए जा रहे सघन छापेमारी अभियान से नक्सली संगठन हताश हो चुके हैं। जंगलों में छिपकर रह रहे नक्सली अब पुलिस और सरकार की नीति से प्रभावित हो आत्मसमर्पण का रास्ता चुन रहे हैं।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष कहा कि, लगातार पुलिस का दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति हमें आत्ममंथन के लिए मजबूर कर दिया। अब हम मुख्यधारा में लौटकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। हम अन्य नक्सली साथियों से भी अपील करते हैं कि वे जंगलों में भटकने की बजाय आत्मसमर्पण कर सम्मानजनक जीवन जीएं।

वहीं लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा कि, सरकार की आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ के तहत आज तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। हम अन्य नक्सलियों से भी अपील करते हैं कि वे हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं, वरना कानून उन्हें बख्शेगा नहीं।
लातेहार पुलिस की यह कामयाबी जिले में नक्सल उन्मूलन के प्रयासों को एक नई ताकत देने वाली मानी जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?