तालाब में डूबने से चार युवतियों की दर्दनाक मौत, छठी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं मेहमान बच्चियां ।
तालाब में डूबने से चार युवतियों की दर्दनाक मौत, छठी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं मेहमान बच्चियां ।
Reported By : The Palamu Guru
गढ़वा : गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। गांव के पास स्थित तालाब में डूबने से चार युवतियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णा डीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मीठी और रोमा अपने रिश्तेदार के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। शुक्रवार को लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान एक-एक कर चारों युवतियां गहरे पानी में डूबने लगीं। बताया जा रहा है कि सभी एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में खुद भी डूबती चली गईं। वहीं, मीठी का भाई किसी तरह बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
परिजनों ने सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा मौके पर ही सीपीआर देने की भी कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ। एसडीएम ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, राहत और बचाव दल को तत्काल मौके पर भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा झूरा मोहल्ले के पास स्थित तालाब में हुआ, जहां सभी बच्चे स्नान करने गए थे। यह घटना न केवल चार परिवारों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए बेहद पीड़ादायक बन गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है ।
ऐसे ही खबरों में अपडेट बने रहने के लिए हमारे फेसबुक अकाउंट और हमारे यूट्यूब चैनल "The Palamu Guru" पर जाएं और हमें फॉलो, लाइक और खबरों को शेयर करें । या ख़बरों के लिए हमसे इस नंबर पर 9523743995 व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं ।
Comments
Post a Comment