फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में पलामू के लिए गर्व का क्षण है | सैकत चटर्जी को मिला फोटो जर्नलिज्म प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार |

फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में पलामू के लिए गर्व का क्षण है | सैकत चटर्जी को मिला फोटो जर्नलिज्म प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार |

Reported By : The Palamu Guru
मेदिनीनगर | फोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में पलामू के लिए गर्व का क्षण है। झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फोटो प्रतियोगिता में पलामू के प्रसिद्ध प्रेस फोटोग्राफर सैकत चटर्जी ने जर्नलिज्म कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है ।
एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय थी, इस प्रतियोगिता में चास, बोकारो के सागर परमार को द्वितीय और धनबाद के राज कुमार सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है । श्री पाण्डेय ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा की इस तरह की  फोटोग्राफी कौशल और प्रतिभा की सराहना करते हैं । इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता फोटोग्राफी के क्षेत्र में प्रतिभाओं को पहचान और मंच देने का माध्यम है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रांची के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर माणिक बोस और जगदीश सिंह शामिल थे ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?