पलामू ACB की छापेमारी: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सरकारी कर्मी | Palamu News
गुज़ारिश पर घूस की मांग करना पड़ा भारी, रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार |
Reported By : The Palamu Guru
गढ़वा | भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, प्रमंडलीय कार्यालय, पलामू की एक बड़ी कार्रवाई में एक रोजगार सेवक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी के अनुसार, वादी अखिलेश चौधरी, ग्राम कोरखावाडी, थाना - गढ़वा के निवासी हैं। उन्होंने मनरेगा योजना के तहत एक आवास निर्माण योजना में स्वीकृति प्राप्त की थी। जब वादी अपने कार्य का भुगतान मास्टर रोल में हस्ताक्षर कराने के लिए रोजगार सेवक गुलज़ार अंसारी से संपर्क किए, तो उनसे 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई।
वादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। सत्यापन के बाद मामला सही पाया गया, और योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। 23 अप्रैल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुलज़ार अंसारी को रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कांड संख्या – 03/2025 दिनांक – 22.04.2025, धारा – 7(a) P.C. (Amendment) Act 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
Comments
Post a Comment