गढ़वा की बेटी छाया कुमारी ने यूपीएससी में हासिल की 530वीं रैंक, जिले का नाम किया रौशन | Palamu News
गढ़वा की बेटी छाया कुमारी ने यूपीएससी में हासिल की 530वीं रैंक, जिले का नाम किया रौशन ।
Reported By : The Palamu Guru
गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के अकलवानी गांव की बेटी छाया दूबे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। छाया ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की सिविल सेवा परीक्षा में 530वीं रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे पलामू प्रमंडल गढ़वा जिले का नाम रौशन किया है।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली छाया दूबे की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। छाया की सफलता के बाद पूरे गांव और जिले में खुशी का माहौल है। घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
छाया कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया है। उन्होंने कहा कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए तो कोई भी मुकाम दूर नहीं ।
Comments
Post a Comment