26/11 हमलों का साजिशकर्ता तहव्वुर राना भारत लाया गया | एनआईए ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर किया औपचारिक गिरफ्तार |
26/11 हमलों का साजिशकर्ता तहव्वुर राना भारत लाया गया, एनआईए ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर किया औपचारिक गिरफ्तार ।
Reported By : The Palamu Guru
नई दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राना अब भारत की गिरफ्त में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने उसे गुरुवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।
राना को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। बताया जा रहा है कि एनआईए और एनएसजी की विशेष टीमों ने उसे लॉस एंजेलेस से विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली लाया। हवाई अड्डे पर उतरते ही सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इस प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार ने वर्षों तक लगातार कोशिश की। विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और अमेरिकी एजेंसियों की मदद से यह मुश्किल प्रक्रिया पूरी की गई। अमेरिका में राना के खिलाफ कई कानूनी कार्यवाहियां और अपीलें चलीं, लेकिन आखिरकार भारत को सफलता मिली।
तहव्वुर राना पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाउद गिलानी और पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों—लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI)—के साथ मिलकर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश रचने का आरोप है। इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।
भारत सरकार ने LeT और HUJI को पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
राना की गिरफ्तारी भारत की न्याय प्रणाली के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है। यह संदेश देता है कि आतंक के जिम्मेदार लोग चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों, वे कानून से बच नहीं सकते।
Comments
Post a Comment