पलामू में कांग्रेस का मंथन : संगठन सृजन 2025 को लेकर जिला स्तर पर बनाई गई रणनीति, नए नेतृत्व को आगे लाने पर जोर | Palamu News

पलामू में कांग्रेस का मंथन : संगठन सृजन 2025 को लेकर जिला स्तर पर बनाई गई रणनीति, नए नेतृत्व को आगे लाने पर जोर |

Reported By : The Palamu Guru 
 मेदिनीनगर : दिनांक 15 अप्रैल 2025 को स्थानीय परिसदन भवन में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय संगठन सृजन 2025 के तहत मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की।

बैठक के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह पलामू जिला प्रभारी विनय सिन्हा उर्फ दीपू सिन्हा उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष और प्रदेश द्वारा नियुक्त प्रखंड प्रभारी भी मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री विनय सिन्हा ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और जनसमस्याओं के समाधान के लिए यह मंथन आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों को तीन-तीन प्रखंड के जोन में बांट कर वहां के प्रखंड कमेटी, मंडल कमेटी, पंचायत अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की राय लेकर संगठन की जमीनी मजबूती पर काम किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो पदाधिकारी लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं संगठन में सभी समुदायों के सम्मानित लोगों की बातों को सुनते हुए संगठनात्मक निर्णय लिए जाएंगे।

जिला अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर मंथन कर उनका समाधान निकालते हुए संगठन को और अधिक प्रभावशाली बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही नए नेतृत्व को तैयार कर उन्हें जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाएगा।

बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, विनोद तिवारी, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राइन, रामाशीष पांडे, ओमप्रकाश अमन, विमला कुमारी, पूर्णिमा पांडे, शैलेश चंद्रवंशी, हसन जैदी, सत्येंद्र सिंह, विद्या सिंह चेरो, राजेंद्र अग्रवाल, संतोष चौबे, तारकेश्वर पासवान, जितेंद्र कमलापुरी, अजय साहू, मिथिलेश सिंह, सुरेश पाठक, नफीस खान, सोनू खान, रिजवान खान, अशोक तिवारी, डॉ. कृष्णामणि दुबे, अनिल सिंह, तुलसी पासवान, मीर खुर्शीद आलम, अमिताभ शर्मा, रविंद्र पासवान, विष्णु देव यादव, प्रमोद यादव, अखिलेश चौधरी, गोपाल प्रसाद सिंह, मोहम्मद आलम, प्रवेश आलम, रामानंद पांडे, सुनील पासवान, रंजीत पासवान, रिंकू सिंह, उमेश यादव समेत कई गणमान्य कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे ।


खबरों में बने रहने के लिए अभी जुड़ें !

हमारे व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर अपने नाम और पता के साथ मैसेज करें । और पाएं हर छोटी-बड़ी खबर का ताज़ा अपडेट सीधे अपने मोबाइल पर। साथ ही, हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल "The Palamu Guru" को फ़ॉलो करें, लाइक करें और महत्वपूर्ण खबरों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
+91 95237 43995

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?