भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2025 : म्यूजिशियन पद के लिए 21 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, 10वीं पास युवा करें तैयारी |

भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2025 : म्यूजिशियन पद के लिए 21 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, 10वीं पास युवा करें तैयारी !
Reported By : The Palamu Guru

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा । ध्यान देने वाली बात ये है कि इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हो और अविवाहित हों।

साथ ही उम्मीदवार को संगीत में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। टेम्पो, पिच, गायन की सटीकता और वाद्य यंत्र बजाने का अनुभव जरूरी है । वाद्य यंत्रों में विशेष रूप से फ्लूट (बांसुरी), पिकोलो, ओबो, और शहनाई की जानकारी होना चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को रैली के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा । 

भर्ती रैली का आयोजन 10 जून 2025 से 18 जून 2025 के बीच दो जगहों पर किया जाएगा — 

2 एएससी, रेस कोर्स कैंप, एयरफोर्स स्टेशन, नई दिल्ली और
7 एएससी, नो 1 कब्बन रोड, बेंगलुरु में ।
 तो अगर आप या आपके जानने वाले इस शानदार मौके का इंतजार कर रहे थे, तो अब देर न करें।

The Palamu Guru के साथ जुड़ें, और पलामू समेत देशभर की ताजा खबरें सबसे पहले पाएं । 

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?