Jharkhand : रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार ।
Reported By : Prabhu Dayal Tiwary
Location : Ranchi, Jharkhand
रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमन साहू गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार ।
इस वक्त की बड़ी खबर रांची से आ रही है, जहां पुलिस ने अमन साहू गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी कल्लू बंगाली उर्फ समीर बागची भी शामिल है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों में कल्लू बंगाली के अलावा अजय सिंह और वसीम अंसारी भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टे, चार जिंदा गोलियां और एक बाइक बरामद की है।
सूत्रों के मुताबिक, ये अपराधी रांची और आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे और अमन साहू गिरोह के लिए काम कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार 11 मार्च को ही झारखंड का कुख्यात अपराधी अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल से रांची ले जाने के क्रम में पलामू जिले के चैनपुर रामगढ़ थाना के बीच में भागने के क्रम में एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था ।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के बाकी सदस्य कहां छिपे हुए हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
तो फिलहाल इस बड़ी खबर पर इतना ही, लेकिन द पलामू गुरु पर लगातार जुड़े रहें, क्योंकि हम आपको हर अपडेट सबसे पहले देंगे। बने रहें हमारे साथ, देखते रहें THE PALAMU GURU
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक अकाउंट https://www.facebook.com/share/18QZszkyJ1/ को फ़ौलो और हमारे
यूट्यूब चैनल https://youtube.com/@thepalamuguru?si=H-ub_-vxdu2Vis4x को सब्स्क्राइब जरूर करें ।
Comments
Post a Comment