DC Heard The Problems Of The Villagers In Janta Darbar And Assured Them Of Early Solution.
जनता दरबार में डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, जल्द समाधान का दिया आश्वासन ।
Reported By : The Palamu Guru
Location : Palamu
मेदिनीनगर, पलामू : समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। डीसी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में पाटन के ग्राम चेतमा से आए ग्रामीणों ने तालाब निर्माण की मांग की, जिससे सिंचाई में सुविधा होगी और कई किसानों को लाभ मिलेगा। चैनपुर के मड़गांवां गांव से आए जोगन मांझी ने मलेरिया कार्यालय पलामू में छिड़काव कर्मी के पद पर पुनः बहाली की गुहार लगाई।
नौडीहाबाजार के सिलदाखुर्द गांव से पहुंचे एक फरियादी ने पैक्स अध्यक्ष द्वारा समय पर धान क्रय नहीं किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं, सदर प्रखंड के रजवाडीह ग्राम से आई एक महिला ने बताया कि वह अबुआ आवास योजना के तहत घर बना रही हैं, लेकिन उनके देवर द्वारा चापाकल का पानी पंप से खींचने के कारण उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने डीसी से इस पर उचित कार्रवाई की मांग की।
इसके अलावा, चैनपुर के सलतुआ गांव की एक महिला ने अंचल कार्यालय द्वारा म्यूटेशन नहीं किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।
जनता दरबार में भूमि विवाद, पारिवारिक बंटवारा, अवैध कब्जा, मानदेय भुगतान, राशन संबंधित समस्या और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई मामले सामने आए। उपायुक्त शशि रंजन ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
Comments
Post a Comment