रोजगार सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार | एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई | Chatra News

Reported By : The Palamu Guru

चतरा | भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रोजगार सेवक उमेश कुमार को ₹5,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड स्थित चौपारण रोड पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश कुमार पर एक आवेदक विनोद सिंह से मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी कार्य पूरा करवाने के लिए ₹26,000 रिश्वत की मांग करने का आरोप था। जब आवेदक ने इस अवैध मांग की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में की, तो सत्यापन टीम ने मामले की गहराई से जांच की। सत्यापन के दौरान उमेश कुमार ने आवेदक से पहली किस्त के रूप में ₹5,000 मांगे, जिसे लेते वक्त उसे टीम ने पकड़ लिया।

इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी उमेश कुमार को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?