डोभा निर्माण में रिश्वत की मांग | BPO अधिकारी पकड़ा गया |
पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: BPO 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार ।
Reported By : The Palamu Guru
गढ़वा | भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी की टीम ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (BPO) प्रभु कुमार को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तारी का यह मामला गढ़वा जिले के सना प्रखंड का है। शिकायतकर्ता शिव शंकर राम ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां जितनी देवी के नाम से हो रहे डोभा निर्माण कार्य का भुगतान करवाने के लिए प्रभु कुमार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिव शंकर राम को इस डोभा निर्माण योजना के तहत काम का कोड आवंटित हुआ था, लेकिन भुगतान के लिए प्रभु कुमार ने 12,000 रुपये की मांग की ।
शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। एसीबी की टीम ने स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में आज प्रभु कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 7(a) भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम, 2018 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Comments
Post a Comment