झारखंड में नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान शहीद, दूसरा गंभीर रूप से घायल
झारखंड में नक्सली हमला: आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान शहीद, दूसरा गंभीर रूप से घायल
Reported By : The Palamu Guru
रांची : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से हमला कर दिया। इस विस्फोट में सीआरपीएफ 193 बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक जवान, सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल ने इलाज के दौरान शहादत पाई, जबकि दूसरे जवान हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे का इलाज रांची के राज अस्पताल में जारी है।
यह हमला पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में हुआ, जो नक्सली गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त सर्च ऑपरेशन में जुटे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में सीआरपीएफ के दो जवान आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल और हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे के रूप में हुई। तत्काल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल लाया गया।
इलाज के दौरान सब-इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम
रांची के राज अस्पताल में इलाज के क्रम में सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल ने वीरगति प्राप्त की। उनकी शहादत की खबर से सुरक्षा बलों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, घायल हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज
सुरक्षा बलों ने झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है और लगातार संयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में अभियान चलाया जा रहा था, जहां यह ब्लास्ट हुआ। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है।
परिवार और देश के लिए अनमोल बलिदान
सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की शहादत ने देश के हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया है। उनकी बहादुरी और समर्पण हमेशा याद किए जाएंगे। वहीं, घायल हेड कांस्टेबल पार्थ प्रीतम डे की सलामती के लिए प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है।
सुरक्षा बलों ने साफ कर दिया है कि नक्सलियों के खिलाफ यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक झारखंड नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त नहीं हो जाता। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की सुरक्षा में लगे जवान किस तरह अपने प्राणों की आहुति देकर हमें सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे हैं।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
देश सीआरपीएफ के वीर सपूत सुनील कुमार मंडल को उनकी शहादत के लिए The Palamu Guru की पूरी टीम नमन करता है और घायल जवान पार्थ प्रीतम डे की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है ।
Comments
Post a Comment