सांसदों की सैलरी, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी | जाने कितनी हुई बढ़ोतरी |
सांसदों की सैलरी, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी |
Reported By : The Palamu Guru
नई दिल्ली | सांसदों की तनख्वाह, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी ।
नई अधिसूचना के तहत सांसदों की मासिक वेतन अब 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1,24,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, दैनिक भत्ता भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है।
पूर्व सांसदों की पेंशन में भी संशोधन किया गया है। अब उन्हें 25,000 रुपये के स्थान पर 31,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। वहीं, पांच साल से अधिक की सेवा करने वाले पूर्व सांसदों को अब मासिक पेंशन के रूप में 2000 रुपये के बजाय 2500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
यह कदम सांसदों की आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। हालांकि, जनता के बीच इस बढ़ोतरी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
Comments
Post a Comment