झामुमो पलामू में नई नेतृत्व की तलाश,अध्यक्ष पद पर निगाहें !

अंदरूनी कलह के बावजूद झामुमो को जल्द मिलेगा नया जिला अध्यक्ष, ओबीसी चेहरे पर लग सकती है मुहर !

Reported By : The Palamu Guru
सम्पर्क : +91 93045 67069

मेदिनीनगर | पलामू में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला इकाई में जारी अंदरूनी कलह और गुटबाजी के बीच जल्द ही जिला अध्यक्ष की ताजपोशी की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नए अध्यक्ष की तलाश लगभग पूरी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, इस बार ओबीसी वर्ग से किसी नेता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

ओबीसी चेहरे की संभावना क्यों बढ़ी ?

झामुमो नेतृत्व फिलहाल जिले में सामाजिक और राजनीतिक संतुलन साधने की कोशिश कर रहा है । पार्टी सूत्रों का कहना है कि पलामू में ओबीसी मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए संगठन में इस वर्ग को प्रतिनिधित्व देना रणनीतिक रूप से अहम हो सकता है। इससे क्षेत्रीय जनाधार मजबूत होगा और पार्टी का प्रभाव बढ़ेगा।

अंदरूनी कलह और गुटबाजी बनी चुनौती ।

हालांकि, जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में पार्टी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से पलामू जिला इकाई में अंदरूनी गुटबाजी की खबरें भी सुर्खियों में रही हैं, जिसमें विभिन्न गुट अपने-अपने पसंदीदा नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए प्रयासरत हैं, जिससे स्थिति और भी पेचीदा हो गई। लेकिन सूत्रों के अनुशार झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिर्ष नेतृत्व ने सभी गुटों को साधने का प्रयास किया है और जल्द ही इस विवाद का समाधान निकालने की उम्मीद है ।

क्षेत्रीय समीकरण साधने की कवायद ।

पलामू झारखंड के उन जिलों में से है, जहां पार्टी को अपनी पकड़ और मजबूत करने की जरूरत है। ऐसे में नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति संगठन के पुनर्गठन और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

जल्द होगा औपचारिक ऐलान ।

सूत्रों के अनुसार, सभी नामों पर मंथन लगभग पूरा हो चुका है और अब अंतिम मुहर लगने की औपचारिकता ही शेष है। अगले कुछ दिनों में नए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जा सकती है । झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक भी इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिल सके।

नए अध्यक्ष के सामने होंगी ये चुनौतियां।

नए जिला अध्यक्ष के सामने पार्टी की गुटबाजी को खत्म करने, कार्यकर्ताओं को एकजुट करने, और आगामी चुनावों के लिए संगठन को मजबूत करने की बड़ी चुनौती होगी। पलामू में झामुमो के विस्तार के लिए यह नियुक्ति निर्णायक साबित हो सकती है ।

अब देखना होगा कि किस चेहरे को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी जाती है और वह पार्टी को आगे ले जाने में कितना सफल होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?