पांच वनरक्षी घायल, पत्थर माफियाओं ने किया हमला ।
पांच वनरक्षी घायल, पत्थर माफियाओं ने किया हमला ।
छतरपुर , पलामू : छतरपुर जिले के बसडीहा सुरक्षित वन क्षेत्र में शनिवार रात को पत्थर माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच वनरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी अनुसार, शनिवार की रात 11 बजे के करीब वन विभाग की टीम अवैध पत्थर खनन पर कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान पत्थर माफिया ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने वन विभाग की टीम से दो ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाकर ले ली, जिनमें पत्थर भरे हुए थे। इसके अलावा, माफिया ने एक व्यक्ति को भी उनके कब्जे से छुड़ा लिया।
घायल वनकर्मियों ने इस हमले की सूचना तुरंत विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद छतरपुर एसडीओ, एसडीपीओ, रेंजर, थाना प्रभारी और डीएफओ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से घायल वनरक्षियों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद, सभी घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल वनरक्षियों में पंकज कुमार (30 वर्ष), आशुतोष तिवारी (34 वर्ष), लक्ष्मीकांत पांडेय (34 वर्ष), सरसीज उरांव (30 वर्ष) और राकेश रौशन (34 वर्ष) शामिल हैं। इनमें पंकज कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय और सरसीज उरांव का सिर फट गया है, जबकि आशुतोष तिवारी का पैर टूट गया है और राकेश रौशन के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
इस घटना के बाद भी, छतरपुर थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है, और आवेदन मिलने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
पत्थर माफियाओं के इस दुस्साहसिक हमले से यह स्पष्ट होता है कि उन्हें प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है। वन विभाग की कार्रवाई पर हमला करना माफियाओं के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है, और इस मामले में पुलिस और प्रशासन की जल्द कार्रवाई की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment