भीषण पेयजल संकट की ओर बढ़ता मेदिनीनगर! युवा भाजपा नेता आशीष भारद्वाज ने नगर निगम को किया आगाह ।

भीषण पेयजल संकट की ओर बढ़ता मेदिनीनगर! युवा भाजपा नेता आशीष भारद्वाज ने नगर निगम को किया आगाह ।


Reported By : The Palamu Guru

Location : Medininagar, Palamu

मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र संपूर्ण रूप से ड्राई जोन हो चुका है और हर घर में पेयजल की भयावह समस्या है। विगत वर्ष "पानी यात्रा" के माध्यम से ज़िले का ध्यान इस ओर आकर्षित करने वाले समाजसेवी सह युवा भाजपा नेता आशीष भारद्वाज ने इस वर्ष भी सहायक नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर शहर में इस वर्ष होने वाले भीषण पेयजल त्राशदी से आगाह करवाते हुए पेयजल संकट के निदान हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया। सहायक नगर आयुक्त को श्री भारद्वाज ने लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए अवगत करवाया की कोयल नदी अभी ही सम्पूर्ण रूप से सूख चुकी है, कुछ दिनों में सारा पेयजल स्रोत सूख जाएगा ऐसे में आनेवाले दिन कितना भयावह होनेवाला है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । 

ज्ञापन के माध्यम से श्री भारद्वाज ने नए जुड़े नगर निगम क्षेत्र जैसे निमिया, बाजराहा, सिंगरा, चियांकी, पोखराहा, सेमरटाड़ आदि इलाकों के किए जा रहे अनदेखी के बारे में भी सवाल किया। इन सभी मामलो पर विस्तृत रूप से आशीष भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम से जुड़े नए क्षेत्रों के साथ नगर निगम के पदाधिकारी सौतेला व्यवहार कर रहे है, इन इलाकों में मूल - भूत सुविधा जो निगम का काम है जैसे नाली, गली, सफाई, लाईट सब नदारद है। नगर निगम नए इनोवेटिव कार्य करना तो छोड़िये इन इलाकों में जरूरी कार्य करने में असमर्थ है। अगर नगर निगम के पदाधिकारियों से इन इलाकों में सुविधा देना संभव नहीं हो पा रहा है तो ये राज्य सरकार को लिखकर इन इलाकों को निगम क्षेत्र से मुक्त करने को आग्रह करे या सीमित समय में सुविधा दें नहीं तो हम आर - पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है । 

श्री भारद्वाज ने आगे बताया कि हमने पिछले साल सैतालिश - अड़तालिश डिग्री के गर्मी में "पानी यात्रा" के माध्यम से निगम क्षेत्र के हर एक वार्ड के घर - घर जाकर इस समस्या को नजदीक से जाना था और नगर आयुक्त को समस्या और उसके समाधान के तरीकों से अवगत करवाया था। कोयल नदी का तटबांधी कर बियर, बराज के माध्यम से पानी रोकने व सेकेंड फेज पाइपलाईन को जल्द से जल्द चालू करने का बात कहा था। राज्य सरकार हर कार्य को करने में विफल है और हमे पेयजल को तड़प - तड़प कर मरने को छोड़ दिया है। हमने इस मामले से लिखित ज्ञापन के माध्यम से जल शक्ति मंत्री भारत सरकार को भी अवगत करवाया है। आनेवाले दिन हम सबो के लिए बहुत भयवाह होनेवाले है क्युकी हमारी जीवनदायी कोयल, अमानत, ओरंगा सभी नदियाँ अभी ही सूख चुकी है इतना ही नहीं बहुत घरों के पेयजल स्रोत भी सूखने शुरू हो गए है ऐसे में इस बार की इस भीषण समस्या के लिए युद्ध स्तर पर नगर निगम को तैयारी करना होगा इसका हमने इनको आगाह करवा दिया है। निगम जिन क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल वितरण करता है उन मोहल्लों को चिह्नित कर पेयजल वितरण प्वाइंट्स, टैंकरों की पर्याप्त संख्या रखना जैस तत्काल जरूरी करनी कार्य को भी सम्पूर्ण कर लेने का आग्रह किया है ताकि आनेवाले समस्या से निपटा जा सके।

सहायक नगर आयुक्त महोदय से हमने सेकंड फेज पाइपलाईन योजना पर चल रहे कार्यों, निमिया जलापूर्ति योजना और जगह - जगह जल मीनार बनवाने, पम्पुकल के नए इंटेक वेल के निर्माण, पानसोखा व रेनवाटर हार्वेस्टिंग निर्माण जैसे मुद्दों पर भी वृहद चर्चा किया।सरकारी उदासीनता मात्र के वजह से ही हम मेदिनीनगर नगर निगमवासी हर वर्ष पेयजल संकट से जूझते है, पेयजल को तरसते है। सरकार अगर कोयल नदी को बांध दे और उससे पेयजलआपूर्ति को चैनलाइज़्ड करे तो सभी समस्या का समाधान त्वरित हो जाएगा।

ज्ञापन देने गए लोगो में युवा समाजसेवी व भाजपा नेता आशीष भारद्वाज के साथ दिलीप गिरी, प्रभात सिंह, सूरज सिंह, सुजीत गुप्ता, रिशु दुबे आदि कई लोग मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?