अपराध का अध्याय खत्म ! एनकाउंटर में ढेर अमन साहू का हुआ अंतिम संस्कार ।



Reported By : Desk

Location : Ranchi, Jharkhand

अपराध की दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बन चुका कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू अब इस दुनिया में नहीं है। बीते मंगलवार को ATS की टीम ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया, और आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

राजधानी रांची से सटे बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव में जब अमन साहू का अंतिम संस्कार हुआ, तो वहां भारी भीड़ जुट गई। पिता निरंजन साहू ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी, लेकिन दिल में एक सवाल भी छोड़ दिया—क्या यह एनकाउंटर सच में असली था, या फिर एक सोची-समझी साजिश?

इससे पहले जब बीते बुधवार को शवपरीक्षा (Postmortem) के बाद शव को परिजनों को सौंपने की बात आई तब अमन साहू के पिता ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था—"जिस तरह पुलिस ने मारा, उसी तरह शव को घर पहुंचाए"। लेकिन आखिरकार, देर शाम अमन साहू का चचेरा भाई, उसका दोस्त और जीजा ने उसकी बॉडी रिसीव की ।

अब सवाल यह है कि क्या गैंगस्टर अमन साहू की कहानी यहीं खत्म हो गई, या फिर इस एनकाउंटर की परतें अभी खुलनी बाकी हैं? पिता CBI जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन क्या उनकी मांग सुनी जाएगी? अपराध का अंत ऐसा ही होता है, यह तो सबने कह दिया, लेकिन क्या सचमुच इस कहानी का हर किरदार बेनकाब हुआ है?

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?