Latehar: नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, लातेहार पुलिस ने किया बड़ा काम ।


Reported By : ASHISH बैद्यनाथ


Location : Latehar


नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम, लातेहार पुलिस ने किया बड़ा काम ।

झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हार्डकोर नक्सली और पीएलएफआई दस्ता सदस्य विनोद परहिया पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिली है।

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और विनोद परहिया को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद नक्सली विनोद परहिया ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं, जिससे आने वाले समय में नक्सलियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

आपको बता दें कि विनोद परहिया लातेहार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल आठ नक्सली घटनाओं में शामिल था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । इस पूरे ऑपरेशन की कमान लातेहार एसपी कुमार गौरव के हाथों में थी, और पुलिस टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी शशि कुमार ने किया। पुलिस की यह कार्रवाई यह साबित करती है कि नक्सलियों के दिन अब लातेहार में लद चुके हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?