पलामू पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, अवैध शराब और 550 गैलन स्प्रीट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

पलामू में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ : 550 गैलन स्प्रीट और बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार । 
Reported By : The Palamu Guru

पलामू (नौडीहा बाजार), 24 मार्च 2025 : पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार देर रात ग्राम महुवरी में छापेमारी के दौरान 550 गैलन स्प्रीट और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई । मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह स्प्रीट और शराब तस्करी के उद्देश्य से जमा की गई थी ।

कैसे मिली सफलता?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुवरी गांव में अवैध शराब का बड़ा जखीरा छिपा हुआ है। इसके बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए छापेमारी की और यह सफलता हासिल की।

जब्त सामान 

550 गैलन स्प्रीट

कई बोतल अंग्रेजी शराब

बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस तस्करी के इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुटी है।

पुलिस की अपील

जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

जिले में पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

पलामू जिले में इससे पहले भी अवैध शराब तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार अभियान चला रहे हैं ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?