राजनीति में स्टाइल का तड़का ! स्टाइल कलेक्शन हब पहुंचे झामुमो के दिग्गज नेता | The Palamu Guru

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे ‘स्टाइल कलेक्शन हब’, बोले – दीपक तिवारी जैसे युवा आत्मनिर्भर झारखंड की पहचान |
📍मेदिनीनगर, पलामू | The Palamu Guru डिजिटल डेस्क

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता मिथिलेश ठाकुर सोमवाbर को मेदिनीनगर के चर्चित फैशन सेंटर “स्टाइल कलेक्शन हब” पहुंचे। यह प्रतिष्ठान झामुमो नेता और युवा उद्यमी दीपक तिवारी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो स्थानीय स्तर पर फैशन उद्योग में एक नया अध्याय लिख रहे हैं।
दीपक तिवारी का यह प्रयास युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है — मिथिलेश ठाकुर |

पूर्व मंत्री ने स्टाइल कलेक्शन हब के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा, दीपक तिवारी जैसे युवा न केवल व्यापार कर रहे हैं, बल्कि पलामू और झारखंड के युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं। यह प्रतिष्ठान लोकल ब्रांडिंग और क्वालिटी का जीवंत उदाहरण है।
स्टाइल और क्वालिटी का परफेक्ट संगम बना ‘हब’

‘स्टाइल कलेक्शन हब’ पलामू के युवाओं के लिए एक स्टाइलिश और किफायती शॉपिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। यहां ट्रेंडिंग कपड़ों, एथनिक वियर, कैजुअल्स, फॉर्मल और एक्सेसरीज़ की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। साज-सज्जा, कस्टमर सर्विस और फैशन सेंस के मामले में यह प्रतिष्ठान बड़े ब्रांड्स को भी टक्कर देता है।
दीपक तिवारी बोले — “यह सिर्फ व्यवसाय नहीं, एक मिशन है”

दीपक तिवारी ने कहा,हमारा उद्देश्य पलामू के लोगों को बेहतर विकल्प देना और युवाओं को स्वरोजगार की राह दिखाना है। झारखंड के अंदर ही अगर हम क्वालिटी देंगे, तो लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी । 

इस मौके पर ठाकुरबाड़ी मंदिर और काम्प्लेक्स के अध्यक्ष विजय तिवारी, ठाकुरबाड़ी यज्ञ समिति के अध्यक्ष दिलीप तिवारी, राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा,स्थानीय झामुमो कार्यकर्ता,  व्यापारी वर्ग और युवाओं की अच्छी खासी भीड़ मौजूद रही। प्रतिष्ठान संचालक ने पूर्व मंत्री को स्वागत-पुष्प गुच्छ भेंट कर आभार जताया ।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षा में पलामू की नई मिसाल, एम.के. डी.ए.वी. डाल्टनगंज के 10 छात्र JEE Mains में चयनित | Palamu News

Palamu : डी.ए.वी. मेदिनीनगर (डाल्टनगंज) में महात्मा हंसराज की शिक्षकीय तपस्या को किया गया नमन | Palamu News

धरोहर पर संकट ! निजी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जे की साजिश ?