होली के जश्न में गूंजे रंग, फिर गूंज उठी गोली की तड़तड़ाहट !
होली के जश्न में गूंजे रंग, फिर गूंज उठी गोली की तड़तड़ाहट !
Reported By : The Palamu Guru, DESK
Location : Palamu
रंगों के इस पावन पर्व पर जब खुशियों की धुन बज रही थी, तब अचानक बारूद की गूंज ने सबको हिला दिया! पलामू जिले के निमियां गांव में होली के रंग में भंग पड़ गया, जब एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद ने खूनी रंग ले लिया !
होली के हुड़दंग के बीच धीरेंद्र सिंह पर चली गोली, और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ी, तो उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेकिन सवाल उठता है, क्यों बरसी गोली? कौन है इस वारदात के पीछे?
सूत्रों की मानें तो गांव के विजय कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। और सिर्फ वही नहीं, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह भी शक के घेरे में हैं ।
अब सवाल ये है कि—
➡ क्या ये सिर्फ एक संयोग था, या कोई पुरानी रंजिश का अंजाम?
➡ क्या पुलिस के हाथ लगेंगे ठोस सबूत?
➡ धीरेंद्र सिंह को इंसाफ मिलेगा या फिर ये मामला भी रह जाएगा सिर्फ एक खबर बनकर?
हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन क्या ये गिरफ़्तारी इंसाफ दिला पाएगी? या फिर इस गोलीकांड के पीछे छुपे हैं और भी बड़े राज?
Comments
Post a Comment